‘स्मार्ट इंडिया हैकाथन’ में आज स्पीच देंगे मोदी, 10 हजार स्टूडेंट हो रहे हैं शामिल

'स्मार्ट इंडिया हैकाथन' में आज स्पीच देंगे मोदी, 10 हजार स्टूडेंट हो रहे हैं शामिलनई दिल्ली : नरेंद्र मोदी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘स्मार्ट इंडिया हैकाथन’ में स्पीच देंगे। इसमें देशभर के 10 हजार स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं। इसे दुनिया में अपनी तरह का सबसे बड़ा इवेंट माना जा रहा है। 

 – मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी के मुताबिक, हैकाथन इनोवेशन को प्रमोट करने के लिए है। जिसका मोटिव 29 मिनिस्ट्री और कई सरकारी डिपार्टमेंट की करीब 600 प्रॉब्लम्स का सॉल्यूशन खोजना है। इसमें 10 हजार स्टूडेंट्स शामिल होंगे और अपने आइडिया शेयर करेंगे। यह दुनिया की सबसे बड़ी हैकाथन होगी।”

– ”हैकाथन का फाइनल राउंड शनिवार सुबह 8 से रविवार रात 8 बजे (36 घंटे) तक चलेगा। इस दौरान 28 अलग-अलग लोकेशंस पर 1266 टीमें डिपार्ट्मेंट और मिनिस्ट्री की प्रॉब्लम्स पर काम करेंगी।”

– मोदी ने ट्वीट कर बताया है कि वे शनिवार रात 10 बजे हैकाथन में स्पीच देंगे।

 – मिनिस्ट्री के मुताबिक ”स्टूडेंट्स के सिलेक्टेड ग्रुप को लॉक रूम में बैठा दिया जाएगा, जहां वह रिलेटेड प्रॉब्लम के लिए सॉफ्टवेयर या मोबाइल ऐप बनाएंगे। इसे मिनिस्ट्री और इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स के पास भेजा जाएगा। बेस्ट सॉल्यूशन देने वाली टीम को एक लाख, दूसरी नंबर की टीम को 75 हजार और तीसरी को 50 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।” 
– ”अवॉर्ड विनिंग सॉफ्टवेयर और ऐप को सरकार गुड गवर्नेंस के लिए इस्तेमाल करेगी। अगर जरूरत हुई तो इसे अपग्रेड भी कराया जाएगा।”

– इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी सेक्रेटरी, अरुणा सुंदराजन ने कहा कि हैकाथन के जरिए देश के हजारों स्टूडेंट्स को अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का मौका मिलेगा। ताकि देश के सामने आ रही परेशानियों को दूर किया जा सके। इस दौरान कई इनोवेशन सामने आएंगे और इनका इस्तेमाल गुड गवर्नेंस के लिए होगा।
– इस इवेंट को एचआरडी मिनिस्ट्री और ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) मिलकर करा रही हैं। आईटी सेक्टर की कंपनियां भी इसका हिस्सा हैं।

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*