नई दिल्ली : एक बार फिर रॉबर्ट वाड्रा प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी के निशाने पर हैं। ईडी ने बुधवार को बीकानेर जमीन घोटाले को लेकर वाड्रा के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की।
ईडी फिलहाल, फरीदाबाद में वाड्रा के करीबी महेश नागर और अशोक कुमार के ठिकानों पर जांच कर रहा है।
ईडी के अधिकारियों ने बताया कि वो महत्वपूर्ण दस्तावेज और साक्ष्यों की तलाश की जा रही है जिस वजह से दो लोगों के घर पर छापेमारी की जा रही है। बता दें कि पिछले दिनों ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट(पीएमएलए) के तहत ही एक सरकारी अधिकारी की 1.8 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी।
गौरतलब है कि यह घोटाला राजस्थान के बिकानेर के कोलायत क्षेत्र की भूमि का है। यह जमीन उन लोगों को दी जाने वाली थी जो आर्मी महाजन फील्ड फायरिंग रेंज से विस्थापित किए गए थे।
ईडी ने इस मामले में पीएमएलए के तहत 2015 में आपराधिक मामला दर्ज किया था। बात दें कि ईडी ने ये केस स्थानीय तहसीलदार द्वारा कथित घोटाले की शिकायत पुलिस में देने के बाद दर्ज किया था।
Bureau Report
Leave a Reply