जयपुर: पंजाब में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के एक पार्षद का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पार्षद मलकीत सिंह कुछ बच्चों और रिश्तेदारों के साथ खेत में ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए दिख रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद बठिंडा पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। विपक्षी दलों ने भी राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए मलकीत सिंह और वीडियो में नजर आ रहे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
वीडियो में मलकीत सिंह कुछ लोगों के साथ खेत में खड़े हैं। इसी दौरान उनके साथी रिवॉल्वर और 2 नाली बंदूकों के साथ हवा में फायर करते हैं। मलकीत सिंह के साथ तीन बच्चे भी हैं। मलकीत पहले उन्हें बंदूक दे रहे हैं कि वह फायर करें। वहीं इसका फेसबुक लाइव भी करवा रहे हैं।
मामले पर मलकीत सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि वह नई बंदूक लेकर आए थे और इसे चलाकर देख रहे थे। किसी बच्चे ने इसका फेसबुक लाइव कर दिया। इसमें उनका कोई दोष नहीं है।
Bureau Report
Leave a Reply