यहां लालू के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, 1000 करोड़ की बेनामी संपत्ति से जुड़ा है मामला

यहां लालू के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, 1000 करोड़ की बेनामी संपत्ति से जुड़ा है मामलानईदिल्ली: आयकर विभाग ने राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़े कथित बेनामी संपत्ति के सिलसिले में दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 22 ठिकानों पर छापेमारी की है।

विभाग ने मंगलवार सुबह करीब आठ बजे से ही यह छापेमारी शुरू की। यह छापे एक हजार करोड़ रूपए की कथित बेनामी संपत्ति की खरीद-फरोख्त से जुड़े हैं। 

भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पिछले सप्ताह इस कथित खरीद-फरोख्त की जांच कराने की मांग की थी। 

उनका आरोप है कि लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने राज्यसभा चुनाव में दिए हलफनामे में इस कथित लेन-देन का खुलासा नहीं किया था। यह खरीद-फरोख्त उस दौरान की गई जब लालू यादव पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में रेल मंत्री थे। 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*