राजस्थान यूनिवर्सिटी में ABVP-NSUI प्रदर्शन के दौरान बिगड़ा मामला, पथराव-लाठीचार्ज, SHO का सिर फूटा

राजस्थान यूनिवर्सिटी में ABVP-NSUI प्रदर्शन के दौरान बिगड़ा मामला, पथराव-लाठीचार्ज, SHO का सिर फूटाजयपुर: राजस्थान यूनिवर्सिटी में पेपर निरस्त करने मामला तूल पकड़ता जा रहा है।  शुक्रवार को कुछ छात्र संगठनों ने पेपर निरस्त किये जाने का विरोध किया।  इस दौरान अचानक से मामला बिगड़ गया और पुलिस और प्रदर्शनकारी छात्र आमने-सामने हो गए।  

उग्र प्रदर्शनकारी छात्रों को खदेड़ने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसके बाद मामला थमने के बजाये और बिगड़ गया।  छात्रों ने पुलिस पर पत्थर फेंके जिससे मोती डूंगरी एसएचओ शिव दयाल को चोट आई।

ऐसे शुरू हुई जेएलएन मार्ग पर ‘महाभारत’

जानकारी के मुताबिक़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के बैनर तले बड़ी संख्या में छात्र यूनिवर्सिटी गेट पर प्रदर्शन करने के लिए एकजुट हुए थे।  इस बीच थोड़ी ही देर में यहां विरोधी एनएसयूआई छात्र संगठन के छात्र भी प्रदर्शन के लिए पहुंच गए। 

देखते ही देखते एनएसयूआई के प्रदर्शनकारी जेएलएन मार्ग पर जाम करने के लिए बीच सड़क पर आ गए।  एनएसयूआई को देखते हुए एबीवीपी के छात्र भी सड़क जाम करने मुख्य मार्ग पर आ गए।  

दोनों संगठनों के छात्रों के रास्ता जाम करने से दोनों ओर से निकल रहे वाहनों के पहिये थम गए। इसपर यहां पहले से ही तैनात पुलिस ने बल प्रयोग कर छात्रों को खदेड़कर रास्ता खुलवाने की कोशिश की।  बस यहीं से मामला ज़्यादा बिगड़ गया और प्रदर्शनकारी छात्र और पुलिस के बीच जमकर ‘महाभारत’ शुरू हो गई।  

प्रदर्शनकारियों ने फेंके पत्थर-तोड़े गमले 

पुलिस लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शनकारियों का गुस्सा और उग्र हो गया।  जेएलएन मार्ग पर करीब एक घंटे तक उनका ‘तांडव’ चला।  किसी ने गमले फोड़े तो किसी ने पुलिस पर पथराव किया।  इस बीच सबसे व्यस्त रहने वाले जेएलएन मार्ग की मुख्य सड़क पर प्रदर्शनकारियों का कब्ज़ा रहा।  पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। 

फिलहाल उपद्रव की स्थिति नियंत्रण में है। मौके पर पुलिस का भारी जाप्ता तैनात किया गया है। गौरतलब है कि पहले भी कई बार यूनिवर्सिटी गेट पर एबीवीपी और एनएसयूआई के प्रदर्शनकारियों के आमने-सामने होने और इनमे पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला बिगड़ा है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*