श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए सीजफायर के उल्लंघन का भारतीय सेना ने मुंहतोड जवाब दिया है। रिपोट्र्स की मुताबिक भीमबेर और बट्टल सेक्टर में गई कार्रवाई में 5 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए है और 6-7 सैनिक घायल बताए जा रहे है। उधर, इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त जेपी सिंह को तलब किया है।
बता दें कि पाकिस्तान की ओर कि गई बगैर किसी उकसावे के भारी गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने नौशेरा और कृष्णाघाटी में भारी मोर्टार दागे। इसके कार्रवाई का भारतीय जवानों ने भी उन्हें माकूल जवाब दिया।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि पुंछ के मेंधर इलाके में सीमा पार गोलीबारी में जीआरईएफ का एक सिविल कर्मचारी शहीद हो गया, जबकि जीआरईएफ का एक चालक और सीमा सुरक्षा बल का एक हेड कांस्टेबल घायल हो गया। घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने सुबह 7.40 बजे नौशेरा सेक्टर तथा कृष्णा घाटी में नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों, 82 एमएम तथा 120 एमएम के मोर्टारों से अंधाधुंध गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने भी प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की है।
Bureau Report
Leave a Reply