अजमेर: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की दसवीं का परीक्षा परिणाम 15 जून से पहले घोषित कर दिया जाएगा। शिक्षा बोर्ड की ओर से इस परीक्षा का परिणाम संभवत 12 या 13 जून को घोषित करने की संभावना है।
दसवीं की परीक्षा के लिए राज्य के लगभग 10 लाख 99 हजार 119 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। बोर्ड ने अब तक सीनियर सैकंडरी विज्ञान, वाणिज्य और कला वर्ग सहित वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।
अब दसवीं और प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम आना शेष है। इस साल उत्तरपुस्तिकाओं में बार-कोडिंग नहीं होने की वजह से परिणाम तय समय पर निकाला जा सकेगा। पिछले साल बार-कोडिंग की वजह से परिणाम जारी करने में देरी हुई थी।
Bureau Report
Leave a Reply