काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारतीय दूतावास को निशाना बनाते हुए रॉकेट दागे गए हैं। बताया जा रहा है कि दूतावास के अंदर गेस्ट हाउस में रॉकेट से हमला किया गया है। जानकारी के मुताबिक़ सुबह लगभग 11 बजे भारतीय दूतावास को निशाना बनाते हुए रॉकेट से हमले किये गए हैं।
हालांकि, हमले में कोई जनहानि होने की खबर नहीं है। लेकिन अचानक हुए इस हमले के बाद दूतावास के आस-पास के क्षेत्रों में हड़कंप का माहौल बन गया।
शुरुआती रिपोर्ट में सामने आया है कि ये रॉकेट हमला काबुल के शाश दरक इलाके में हुआ है। यहां के ग्रीन जोन के भारतीय गेस्टहाउस को निशाना बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक़ गेस्ट हाउस के टेनिस कोर्ट में रॉकेट गिरा, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है।
बताया जा रहा है कि जहां रॉकेट दागा गया है उसके पास ही भारतीय एंबेसडर का घर भी है। साथ ही दूतावास का अन्य स्टाफ भी आसपास ही रहता है।
ये हमले किसने किया, अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ये हादसा ऐसे वक्त हुआ जब पूरी राजधानी में सुरक्षा हाई अलर्ट पर है।
31 मई को हुआ था बड़ा धमाका
इससे पहले 31 मई को राजधानी काबुल में भारतीय दूतावास के पास शक्तिशाली बम धमाका हुआ था। इस धमाके में करीब 150 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 325 से ज्यादा लोगों के घायल हो गये थे।
Bureau Report
Leave a Reply