उदयपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस के उपाघ्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को उदयपुर पहुंचे। यहां डबोक एयरपोर्ट पहुचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, पूर्व मंत्री डा गिरिजा व्यास सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने उनकी अगवानी की।
हवाई अड्डे पर बडी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी के कारण पुलिस को उन पर नियंत्रण करने के लिए भारी मशक्कत करनी पडी। गांधी के पहुंचते ही हवाई अड्डे पर राहुल गांधी ज़िंदाबाद के नारे लगाए।
कांग्रेस उपाध्यक्ष के साथ पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह, महिला कांग्रेस पदाधिकारी शीला ओझा और वरिष्ठ नेता माघव राव सिंधिया भी मौजूद थे। इसके बाद राहुल गांधी सड़क मार्ग से चितौडग़ढ जिले के निम्बाहेडा होते हुए मध्यप्रदेश के पिपलिया मंडी मंदसौर के लिए रवाना हुए।
जानकारी के मुताबिक़ मंदसौर में राहुल गांधी किसान आंदोलन के दौरान हुई फायरिंग में मृत किसानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। इससे पहले अपने नेता से मिलने और बातचीत करने की आशा से एयरपोर्ट पहुंचे कार्यकर्ताओं को उनकी झलक तक नहीं मिली।
राहुल गांधी अपने सुरक्षा घेरे से सीधे गाडी तक पहुचे। उन्होंने इस दौरान न तो किसी से बातचीत की और न ही कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। गौरतलब है कि प्रशासन की ओर से राहुल गांधी को मंदसौर पहुंचने की इजाजत नहीं है।
Bureau Report
Leave a Reply