मोहनगढ: मोहनगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को बाहला गांव के पास संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने संदिग्ध व्यक्ति को पकडक़र बीएसएफ को सौंपा गया। ग्रामीणों ने बीएसएफ की चौकी की 135 आरडी पर इस संदिग्ध को पकड़ा।
पूछताछ के बाद गुरूवार को मोहनगढ़ पुलिस को उसे सौंप दिया। कार्यवाहक थाना प्रभारी शंकरलाल ने बताया कि बीएसएफ के अधिकारियों द्वारा गुरूवार को एक व्यक्ति को पुलिस को सुपुर्द किया गया, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है।
पूछताछ में उसने अपना नाम कौशल पुत्र सांतु सतनामी निवासी डोंगरी, रायपुर छतीसगढ़ बताया। उसने यह भी बताया कि मां ने उसे घर से निकल जाने के लिए कहा। इसलिए वह घर से निकल गया।
पांच माह पहले वह घर से निकला था। इस दौरान पैदल चलते चलते यहां तक पहुंच गया। इस दौरान ग्रामीणों से मांग कर खाना खाता रहा। पांच माह से वह इधर-उधर भटक रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Bureau Report
Leave a Reply