देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में कड़े प्रशिक्षण के बाद 490 कैडेट्स पास आउट हुए। पासिंग आउट परेड में अंतिम पग पार करने के बाद देश की सेना के लिए ये 423 जवान मुख्य अंग बन गए। अन्य 67 विदेशी कैडेट्स हैं।
आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने रिव्यूइंग अफसर के तौर पर सलामी ली। इस दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान आर्इएमए परेड को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।
पासिंग आउट परेड में सैन्य अधिकारियों आैर उनके परिवारों के साथ ही कैडेट्स के परिवार आैर गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। इस साल उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक जवान सेना में अधिकारी बने हैं। यूपी के 74 कैडेटस अधिकारी बने हैं तो वहीं हरियाणा के 49 आैर उत्तराखंड के 40 कैडेट अधिकारी बने हैं।
Bureau Report
Leave a Reply