पाकिस्तान की जीत पर अलगाववादी नेता ने जतार्इ खुशी, गंभीर बोले- ‘बाॅर्डर पार चले जाआे, सामान पैक करा दूंगा’

पाकिस्तान की जीत पर अलगाववादी नेता ने जतार्इ खुशी, गंभीर बोले- 'बाॅर्डर पार चले जाआे, सामान पैक करा दूंगा'नर्इदिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। इसे लेकर कश्मीर में जश्न मनाए जाने की खबर है तो अलगाववादी नेता भी पीछे नहीं है। अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक ने पाकिस्तान को बधार्इ दी। इसके जवाब में क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। 

मीरवाइज फारूक ने ट्वीट कर लिखा कि चारों आेर पटाखों की आवाज से एेसा लगता है मानो र्इद पहले ही आ गर्इ हो। आज टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया # पाकिस्तान।

मीरवाइज का ये ट्वीट गौतम गंभीर को पसंद नहीं आया। उन्होंने जवाब में एक आैर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मीरवाइज तुम बाॅर्डर पार क्यों नहीं कर लेते। तुम्हें वहां ज्यादा बेहतर पटाखों की गूंज सुनार्इ देगी (चाइनीज)। तुम वहीं पर र्इद का जश्न मनाआे मैं तुम्हें वहां जाने के लिए पैकिंग में मदद कर दूंगा।’ 

हम आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया को पाकिस्तान ने 180 रनों से हरा दिया था। वहीं अलगाववादी नेता मीरवाइज अक्सर भारत के खिलाफ जहर उगलते रहते हैं। 

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*