नई दिल्ली : हमेशा अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियां बटोरने वाले अकबरूद्दीन ओवैसी के बयान ने एक बार फिर राजनीतिक गरिमा को तार-तार किया है। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई और पार्टी विधायक अकबरूद्दीन पीएम मोदी के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया। जहां एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी, यह मुल्क तेरे बाप की जागीर नहीं है।
इतना ही नहीं अकबरुद्दीन ने सवाल करते हुए पूछा कि कहां हैं देश के सारे सेक्युलर लोग? उन्होंने पूछा कि क्या मुसलमान मुल्क के दूसरे दर्जे के नागरिक हैं? सिर पर टोपी पहनना, दाढ़ी रखना या मुसलमान होना गुनाह है? इसके बाद ओवैसी ने असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करते हुए पीएम मोदी पर हमला किया। उन्होंने कहा, ‘ऐ विश्व हिंदू परिषद वालों, ऐ नरेंद्र मोदी, यह मुल्क तेरे बाप की जागीर नहीं है। जितना यह मुल्क तेरा है, उतना मेरा भी है।
आगे अकबरुद्दीन ओवैसी ने अपने भाषण में यह अपील भी की है कि किसी के रहम, किसी के करम, किसी की मदद की जरूरत नहीं है।
Bureau Report
Leave a Reply