राजधानी दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है. साउथ दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में मंगलवार देर रात दिल्ली पुलिस ईनामी बदमाश को पकड़ने पहुंची. बदमाशों ने घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा फरार होने में कामयाब रहा.
दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ को जानकारी मिली थी कि कई संगीन मामलों में फरार चल रहा चांद उर्फ़ मटरू न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में आने वाला है. मटरू को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया. रात करीब 1.30 बजे वो अपने एक साथी जाहिद के साथ बाइक पर सवार होकर न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पंहुचा. मटरू के पहुंचते ही पहले से घात लगाए बैठी पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश की. खुद को घिरता देख मटरू ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
बताया जा रहा है कि इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई. दोनों तरफ से फायरिंग हुई. मटरू की तरफ से 3 राउंड फायरिंग की गई, जबकि पुलिस ने 2 राउंड फायरिंग की. हालांकि, गनीमत ये रही कि दोनों तरफ से कोई भी घायल नहीं हुआ.
फिलहाल दिल्ली पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद चांद उर्फ़ मटरू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक चांद के ऊपर पहले से ही करीब 14 संगीन मामले दर्ज हैं. जिसमें डकैती और हत्या की कोशिश जैसे संगीन केस भी शामिल हैं. मटरू पर 50 हजार का रुपये का ईनाम भी रखा गया था.
Bureau Report
Leave a Reply