पूरी तैयारी के बगैर पेट्रोल और डीजल के दाम हर रोज बदलने की प्रणाली लागू करने के विरोध में पेट्रोल पंप संचालकों ने बुधवार को तेल विपणन कंपनियों से ईंधन की खरीद नहीं करने का फैसला किया है। यही नहीं संचालकों ने 12 जुलाई को हड़ताल की घोषणा की है।
पेट्रोल पंप संचालकों के इस निर्णय से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि इसमें आपातकालीन वाहनों को ईंधन की आपूर्ति दी जाएगी।
संचालक बोले…डीलरों को करोड़ों का घाटा
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सुनीत बगई का कहना है कि इस व्यवस्था के लागू होने के बाद हर रोज पेट्रोल-डीजल के दाम घट रहे हैं। अब तक 3.60 पेट्रोल और 2.90 रुपए डीजल सस्ता हो चुका है। इस वजह से छोटे डीलरों को करोड़ों रुपए का घाटा हो चुका है।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि डीलरों का कमीशन का बचाव किया जाए। इसके साथ ही संगठन ने शत-प्रतिशत पंपों के ऑटोमेशन की मांग की है।
ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के ऐलान के बाद राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने भी अपना समर्थन दे दिया है। 12 जुलाई को 4300 पेट्रोल पंप संचालक हड़ताल पर रहेंगे।
Bureau Report
#PetrolDieselPrice #LatestnewsonPetrolDiesel #PetroleumDealers #PetrolPumpstrike #12JulyPetrolStrike
Leave a Reply