लालू यादव बोले- अखिलेश-मायावती एक हो जाएं तो 2019 में BJP का खेल खत्म

लालू यादव बोले- अखिलेश-मायावती एक हो जाएं तो 2019 में BJP का खेल खत्मपटना: राजद के स्थापना दिवस के मौके बुधवार को पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आगामी साल 2019 के लोकसभा चुनावों की रणनीति पर बात करते दिखें। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा कि सभी को पता है, उनकी पार्टी का जन्म ही उथल-पुथल से हुआ है। प्रमुख विपक्षी बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गलती से मोदी सरकार सत्ता में आई है। और सरकार के कार्यकाल में देश में अघोषित आपातकाल जैसे माहौल है। 

स्थापना दिवस कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में देश के भीतर राम और रहीम के नाम पर नफरत पैलाने का काम किया जा रहा है। सरकार के आने बाद से रोजगार शून्य पर जा पहुंचा है। नफरत का माहौल ऐसा है कि जानवरों का मेला तक लगना भी बंद हो चुका है। जिससे किसान परेशान हैं। साथ ही कहा कि झारखंड में 3 किसानों ने खुदकुशी कर ली है। 

लालू यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि कालाधन लाने की बात करने वाली पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इसे जुमला तक करार कर चुके हैं। देश में किसानों की स्थिति काफी खराब है। तो वहीं उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में मायावती और अखिलेश यादव एक साथ मिल जाएं, तो आने वाले चुनाव में बीजेपी का गेम ओवर हो सकता है। इतना ही नहीं उन्होंने भसोरा जताया कि ऐसी स्थिति साल 2019 से पहले बन सकती है। 

सीबीआई जांच की बात पर उनका कहना कि वो न्यायपालिका का पूरा सम्मान करते हैं। और यही वजह कि वो हर तारिख को कोर्ट में हाजिर रहते हैं। राष्ट्रपति चुनाव पर उनका कहना कि कांग्रेस अगर किसी आरएसएस उम्मीदवार को अपना समर्थन देती तो भी वो बीजेपी का समर्थन नहीं करते। क्योंकि पार्टी कभी भी विचारधार के सवाल पर कोई समझौता नहीं कर सकती है।

Bureau Report 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*