पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने आज (सोमवार) विधायक दल की बैठक बुलाई है. RJD विधायकों की बैठक चल रही है. सूत्रों ने बताया कि अधिकांश विधायक तेजस्वी यादव के साथ हैं और उनका कहना है कि वे इस्तीफा क्यों देंगे.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई की छापेमारी के बाद यह पार्टी के विधायक दल की पहली बैठक है. लालू यादव के परिवार पर जांच एजेंसियों के बढ़ते शिकंजे के बाद विधायक दल की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है.
सूत्रों के मुताबिक बैठक में कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. पार्टी के कुछ नेताओं को नई जिम्मेदारी देने पर फैसला हो सकता है. गौरतलब है कि पहले राजद की बैठक 16 जुलाई को होनी थी, लेकिन अब इस बैठक को 10 जुलाई को किया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार लालू पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बदले हालात पर लगातार विचार कर रहे हैं.
शनिवार रात को ही उन्होंने वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी को अपने आवास पर बुलाया था. अब्दुल बारी सिद्दिकी या मुद्रिका सिंह यादव को बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की संभावना है. इसके अलावा बैठक में आगे की रणनीति और 27 अगस्त की रैली की तैयारियों पर भी चर्चा होगी. हालांकि राजद ने भाजपा की तरफ से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को खरिज कर दिया है.
राजद ने भाजपा की इस मांग पर तर्क दिया कि केंद्रीय मंत्री उमा भारती पर अयोध्या मामले में चार्जशीट हो चुकी है, लिहाजा केन्द्रीय मंत्रिपरिषद से पहले उनका इस्तीफा लेना चाहिए.
Bureau Report
Leave a Reply