सेना के मजबूत इरादों को डिगा नहीं पार्इ चीनी धमकी, डोकलाम में भारतीय जवानों ने गाड़े तंबू

सेना के मजबूत इरादों को डिगा नहीं पार्इ चीनी धमकी, डोकलाम में भारतीय जवानों ने गाड़े तंबूनर्इदिल्ली: चीन की धमकी से बेपरवाह भारतीय सेना डोकलाम से पीछे नहीं हटने का मन बना चुकी है। चीन की तरफ से लगातार सबक सिखाने की बयानबाजी के बावजूद भूटान सीमा से सटे इलाके में सेना ने लंबे समय तक बने रहने की पूरी तैयारी कर ली है।

चीन लगातार इस इलाके से भारतीय सैनिकों को वापस बुलाने की मांग कर रहा है, लेकिन यहां तैनात भारतीय सैनिक इस इलाके में तंबू लगाकर रह रहे हैं जो कि इस बात का संकेत है कि जब तक चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी वहां से अपने सैनिक नहीं बुलाती है, वे भी वहां से पीछे नहीं हटेंगे। सेना के सूत्रों के अनुसार सेना विवाद का कूटनीतिक हल तलाशने को लेकर पूरे आत्मविश्वास से कोशिश कर रही है।

चीनी जनरल आए थे भारत के दौरे पर

चीन के पश्चिमी क्षेत्र कमांड के कमांडर जनरल झाआें जोंगकी ने छह महीने पहले भारत का दौरा किया था। सिक्किम के जिस क्षेत्र में सीमा विवाद को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है उसके लिए जिम्मेदार कमांडर जनरल झाआे जाेंगकी की तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह से मुलाकात भी हुर्इ थी।

10 हजार फीट ऊंचाई पर रसद आपूर्ति

सिक्किम में करीब 10000 फीट की उंचार्इ पर स्थित क्षेत्र में दोनों सेनाआें के बीच तनातनी बरकरार है। सूत्रों के मुताबिक सैनिकों के लिए रसद की आपूर्ति सुनिश्चित कर दी गर्इ है। जो इस बात का संकेत है कि भारतीय सेना चीन के किसी भी तरह के दबाव में नहीं झुकेगी।

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*