नई दिल्लीः सोमवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रा के लिए जा रही बस पर हुए आतंकी हमले में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हमले में मारे गए सभी श्रद्धालु गुजरात के रहने वाले हैं. अगर ड्राइवर ने सही समय पर बस ना भगाई होती तो इस मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती थी. इस बस के ड्राइवर सलीम के भाई जावेद मिर्जा ने वलसाड में मीडिया से बात की.
जावेद ने कहा कि सलीम ने उन्हें सोमवार रात को करीब 9.30 बजे फोन किया था और बस पर हुई फायरिंग के बारे में बताया था. उसने कहा था कि फायरिंग के दौरान उसने बस नहीं रोकी, उसने सिर्फ श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए गाड़ी चलाना जारी रखा.
ड्राइवर सलीम के भाई जावेद ने बताया कि वो सात श्रद्धालुओं को नहीं बचा सका, लेकिन वो किसी तरह 50 श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में कामयाब रहा. मुझे अपने भाई पर गर्व है.
मालूम हो कि जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को अमरनाथ यात्रियों की एक बस को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादी हमले की चपेट में आ गई, जिसमें 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. हमले में पुलिसकर्मियों सहित 19 लोग घायल हुए हैं. जिनमें से चार की हालत नाजुक बताई जा रही है.
Bureau Report
Leave a Reply