कुलभूषण जाधव की मां को वीजा नहीं देने का मामला, सरताज अजीज पर जमकर बरसीं सुषमा स्वराज

कुलभूषण जाधव की मां को वीजा नहीं देने का मामला, सरताज अजीज पर जमकर बरसीं सुषमा स्वराजनईदिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सोमवार पाकिस्तानी विदेश मंत्री सरताज अजीज पर जमकर बरसीं. उन्होंने अजीज की ओर से शिष्टाचार की कमी दिखाए जाने पर  निराशा जाहिर की और एक के बाद एक कई ट्वीट्स कर अजीज पर निशाना साधा. अजीज ने कुलभूषण जाधव की मां को पाकिस्तान का वीजा देने से जुड़े सुषमा के निजी पत्र पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि, उन्होंने अजीज को आश्वासन दिया कि यदि कोई पाकिस्तानी नागरिक भारत आने के लिये उनकी सिफारिश पर मेडिकल वीजा की मांग करता है तो उसे तुरंत वीजा दिया जायेगा. 

जाधव की मां को पाकिस्तान ने नहीं दिया वीजा
सुषमा ने कहा कि भारतीय नागरिक अवंतिका जाधव का वीजा आवेदन लंबित है, जो पाकिस्तान में अपने बेटे से मिलना चाहती हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘पाकिस्तान जाने के लिए उनके (अवंतिका के) वीजा की स्वीकृति के लिये मैंने व्यक्तिगत तौर पर सरताज अजीज को पत्र लिखा. लेकिन श्रीमान अजीज ने मेरे पत्र पर संज्ञान लेने तक का शिष्टाचार नहीं दिखाया.’

जाधव (46) को पिछले साल पाकिस्तान के अशांत बलूचितस्तान में कथित तौर पर अरेस्ट कर लिया गया था. पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने जासूसी एवं आतंकवाद के आरोप में उन्हें मृत्युदंड की सजा सुनाई है. 

पाकिस्तानी नागरिकों के प्रति मेंरी सहानुभूति
सुषमा ने कई ट्वीट में कहा, ‘भारत में अपने इलाज के लिए वीजा की मांग करने वाले सभी पाकिस्तानी नागरिकों के प्रति मेरी सहानुभूति है. हमारे लिए पाकिस्तानी नागरिकों की मेडिकल वीजा को स्वीकृति प्रदान करने से संबद्ध उनकी सिफारिश आवश्यक है.’ 

सुषमा स्वराज का ये ट्वीट्स उस ख़बर के संदर्भ में आए हैं  जिसमें कहा जा रहा है कि कैंसर के एक पाकिस्तानी मरीज़ को भारत वीज़ा नहीं दे रहा है. ख़बरों में बताया गया है कि 25 साल की फाज़िया तनवीर के मुंह में ट्यूमर है और उन्होंने मेडिकल ग्राउंड पर वीज़ा आवेदन किया था, जिसे अस्वीकार कर दिया गया था. उनके परिवार के मुताबिक वीज़ा आवेदन रद्द होने की वजह दोनों देशों के ख़राब होते संबंधों को बताया गया. भारतीय विदेश मंत्रालय ने ज़ोर देकर इसका खंडन किया, और कहा कि फैज़ा तनवीर के वीसा के लिए ज़रूरी सरताज अज़ीज़ का सिफारिशी खत अर्ज़ी के साथ मौजूद नहीं था.

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*