महिला क्रिकेट में मिताली राज ने रचा इतिहास, वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज, 6000 रनों का आंकड़ा किया पार

महिला क्रिकेट में मिताली राज ने रचा इतिहास, वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज, 6000 रनों का आंकड़ा किया पारब्रिस्टल: भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार बल्लेबाज मिताली राज ने बुधवार को इतिहास रच दिया। महिला वनडे इंटरनेरशनल क्रिकेट में मिताली राज ने सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान हासिल किया है। साथ ही वे इस फाॅर्मेट में 6000 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर भी बन गर्इ है।

आर्इसीसीसी महिला विश्व कप में मिताली ने जैसे ही आॅस्टेलिया के खिलाफ 34वां रन बनाया वे महिला वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गर्इं। वहीं मैच से पहले 6000 रन बनाने के लिए उन्हें 41 रन की जरूरत थी जो कि उन्होंने क्रिस्टीन बीम्स की गेंद पर छक्का जड़कर पूरी कर ली।

मिताली ने इंग्लैण्ड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्डस का रिकाॅर्ड तोड़ा। एडवर्डस ने 191 मैचों में 5992 रन बनाए थे। वहीं मिताली ने ये उपलब्धि 183वें वनडे मैच में ही हासिल कर ली। मिताली ने 1999 में अपना पहला वनडे खेला था। उनके नाम वनडे मैचों में 5 शतक आैर 49 अर्द्घशतक दर्ज हैं। वहीं उन्होंने दस टेस्ट मैचों में 663 आैर 63 टी-20 मैचों में 1708 रन बनाए हैं।

महिला क्रिकेट में बल्लेबाजी की बात हो या गेंदबाजी दोनों क्षेत्राें में भारतीय खिलाड़ी ही शीर्ष पर हैं। भारत की झूलन गोस्वामी के नाम वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकाॅर्ड दर्ज हैं। वे इस मैच से पहले तक 189 खिलाड़ियों के विकेट ले चुकी हैं। उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के दौरे के दौरान ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी कैथरीन का 180 विकेट का रिकाॅर्ड ध्वस्त किया था।

मिताली की ये उपलब्धि साबित करती है कि भारतीय पुरुषों के साथ ही महिलाएं भी क्रिकेट में किसी से कम नहीं है। ये भी सुखद है कि पुरुष क्रिकेट में सर्वाधिक टेस्ट आैर वनडे रन बनाने का रिकाॅर्ड भी एक भारतीय के ही नाम है। भारत के लिए ये उपलब्धि सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। 

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*