दक्षिण कश्मीर : त्राल में सेना और आतंकियों की मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

दक्षिण कश्मीर : त्राल में सेना और आतंकियों की मुठभेड़, दो आतंकी ढेरजम्मूकश्मीरदक्षिण कश्मीर के त्राल के सतोरा इलाके के जंगलों में सेना और आतंकियों की मुठभेड़ में आतंकी ढेर हो गए हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के शव अभी बरामद नहीं हुए हैं और गोलीबारी अभी जारी है. उन्होंने बताया कि यहां से 36 किलोमीटर दूर त्राल के सतूरा वन क्षेत्र में कुछ आतंकवादियों के होने की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने वहां एक तलाशी अभियान शुरू किया. इसके बाद सेना-पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्‍त अभियान शुरू किया. जिसके बाद आतंकवादियों के गोलीबारी करने के कारण मुठभेड़ शुरू हो गई.
गौरतलब है कि पिछले दिनों अमरनाथ यात्रियों पर अनंतनाग में हुए हमले के बाद सेना ने चौतरफा सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है. इस हमले में छह महिलाओं समेत सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि 19 लोग घायल हुए थे. बडगाम में मंगलवार शाम को भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. वहां तीन आतंकियों के छुपे होने की खबर के बाद तलाशी अभियान चलाया गया था. धीरे-धीरे यह खोज अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया, क्योंकि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की.

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*