नईदिल्ली: भारत-चीन सीमा पर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. बढ़ते तनाव के बीच चीनी मीडियाने चीन से इस विवाद के निपटारे के लिए तैयार रहने को कहा है. चीनी मीडिया ने धमकी भरी लहजे में लिखा है कि चीन किसी भी तरह के टकराव के लिए तैयार है. डोकलाम मुद्दे पर चीन युद्ध की स्थिति से भी पीछे नहीं हटेगा.
चीनी मीडिया ने लिखा है कि यदि युद्ध हुआ तो भारत को इस टकराव का परिणाम भुगतना पड़ सकता है. चीनकी सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि 16 जून को भारतीय सेना ने सिक्किम सेक्टर में बॉर्डर पारकर चीनी क्षेत्र में प्रवेश किया. भारत की यह कार्रवाई सीधे तौर पर चीनी संप्रभुता पर अतिक्रमण है.
ग्लोबल टाइम्स की तरफ से चीन को नसीहत देते हुए कहा गया है कि यदि यह स्थिति लंबे समय तक बनी रहती है तो चीन को भारत का जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए. लेख में 1962 के बाद भारत पर लगातार उत्तेजित करने का आरोप लगाया गया है. इसमें लिखा गया है कि चीन को भविष्य में होने वाले सभी तरह के टकरावों के लिए तैयार रहना चाहिए.
चीन को आगे बढ़कर लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर टकराव का मुकाबला करना चाहिए, भारत अगर कई जगहों से मुश्किलों का सामना कर रहा है तो उसे(LOC) पर भी टकराव का सामना करना होगा. लेख में लिखा गया है कि चीन को डोकलाम इलाके में तेजी से निर्माण कार्य करना चाहिए. साथ ही अपनी सेना की संख्या भी वहां पर बढ़ानी चाहिए. एक संप्रभु देश होने के नाते यह चीन का अधिकारी है.
चीन किसी भी तरह के युद्ध के लिए भारत के खिलाफ खुद को तैयार रखता है. गौरतलब है कि 16 जून से बढ़े तनाव के बाद से ही चीनी मीडिया लगातार इस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहा है. हाल ही में चीनी मीडिया की ओर से चीन की सेना की गोलीबारी की अभ्यास करते हुए वीडियो भी जारी की गई थी.
हालांकि इस सबके बीच चीन की सरकारी मीडिया की तरु से यह भी कहा गया है कि दोनों पक्षों को संयम का परिचय देते हुए स्थितियां नियंत्रण से बाहर नहीं होने देनी चाहिए. ग्लोबल टाइम्स में यह भी कहा गया है कि दरअसल भारत ने इसलिए यह उकसावे की कार्रवाई की है क्योंकि हालिया वर्षों में चीन के विकास की तेज रफ्तार ने भारत को चिंतित किया है.
Bureau Report
Leave a Reply