सहारनपुर हिंसा पर संसद में बिफरीं मायावती, दी इस्तीफे की धमकी

सहारनपुर हिंसा पर संसद में बिफरीं मायावती, दी इस्तीफे की धमकीनईदिल्ली: मानसून सत्र के दूसरे दिन संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ. राज्यसभा में बीएसपी चीफ मायावती ने सहारनपुर का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सहारनपुर की घटना केंद्र की साजिश थी. इसके बाद हंगामा होने लगा और मायावती ने उपसभापति से कहा, ‘आप मुझे बोलने नहीं देंगे तो मैं सदन से इस्तीफा दे देती हूं.’ इसके बाद वह सदन से बाहर चली गईं. 

मुझे बोलने नहीं दिया गया

सदन से बाहर आकर मायावती ने कहा, ‘जब मैंने समाज के दबे-कुचले लोगों के लिए सदन में आवाज उठानी चाही तो मुझे बोलने से रोका गया, अगर मैं कमोजर तबके की बात सदन में नहीं रख सकती तो मुझे सदन में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. इसीलिए मैंने फैसला किया है कि मैं राज्यसभा से इस्तीफा दे दूंगी. यहां न तो मुझे सुना जा रहा है, न ही बोलने दिया जा रहा है.’

लोकसभा दोपहर 12 तक स्थगित

लोकसभा में किसानों और गौ हत्या के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ जिसके बाद सदन को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*