जयपुर: अन्नपूर्णा रसोई योजना का विस्तार अब सभी जिला अस्पतालों तक होगा। दिसम्बर तक मोबाइल वैन की संख्या 500 तक बढ़ाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने बुधवार को इस योजना की समीक्षा की और प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में अन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत सस्ती दरों पर भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
सीएम आवास पर स्वायत्त शासन विभाग की समीक्षा बैठक में उन्होंने मोबाइल वैन को स्थाई केबिन से संचालित करने की जरूरत भी जताई और किसी भी स्तर पर खाना बर्बाद नहीं करने के निर्देश दिए।
सीएम ने शहरी क्षेत्रों में ऊर्जा बचत करने वाले स्मार्ट स्ट्रीट लाइटिंग प्रोजेक्ट, पुराने शहरी क्षेत्रों के लिए विरासत संरक्षण परियोजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरों को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने की स्थिति, ठोस कचरा प्रबन्धन, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, रात्रिकालीन सफाई, शहरी क्षेत्रों में पौधारोपण कार्यों के लिए समीक्षा की।
जयपुर में चार दीवारी क्षेत्र के सौंदर्यीकरण कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा की। बैठक में नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी, अतिरिक्त मुख्य सचिव मुकेश शर्मा, प्रमुख शासन सचिव—स्वायत्त शासन मंजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।
बावडिय़ों पर पुस्तक का प्रकाशन
प्रदेश की पुरानी बावडि़यों को संरक्षित करने के लिए विशेष अभियान के तहत उनका चिह्निकरण कर फोटोग्राफी की जाएगी। जीर्णोद्धार कार्य के बाद के स्वरूप पर एक पुस्तक का प्रकाशन भी होगा। जिला स्तर पर भी ऐसी बावडिय़ों को जल संरक्षण के उदाहरणों के रूप में पेश करने के लिए पुस्तिकाओं का प्रकाशन करने के लिए कहा।
Bureau Report
Leave a Reply