नईदिल्ली: एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद 7,02,044 वोट हासिल कर देश के 14वें राष्ट्रपति का चुनाव लगभग 66 फीसदी मतों के साथ जीत चुके हैं। गुरुवार शाम जैसे ही कोविंद की जीत की खबर आई, पीएम नरेंद्र मोदी अतीत के लम्हों में जाकर कुछ यादें ताजा करने लगें।
पीएम मोदी नए निर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई देने के साथ-साथ अपने ट्विटर अकाउंट से कोविंद के साथ अपनी बीस साल पुरानी एक तस्वीर शेयर की। जो कि देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वारयरल हो गया। इसके साथ ही उन्होंने कोविंद के साथ अपनी ताजा-तरीन तस्वीर भी ट्वीटर के जरिए शेयर की। जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का पूरा परिवार है।
तो वहीं इस पुरानी तस्वीर में पीएम मोदी, रामनाथ कोविंद के पारिवारिक विवाह समारोह में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को एक साथ शेयर कर पीएम मोदी ने लिखा कि 20 साल पहले और अब। आपको जानना हमेशा एक खास एहसास रहा है। राष्ट्रपति निर्वाचित।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को भारत के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर चुने जाने पर बधाई दी और उन्हें सफल और प्रेरणादायी कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। मोदी ने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को भी उनके अभियान के लिए बधाई दी।
Bureau Report
Leave a Reply