यरूशलम: पश्चिमी तट में हिंसा के बाद तीन फिलिस्तीनियों की मौत और तीन इजरायलियों की छुरा मार कर जान लेने के बाद पवित्र स्थल अल-अक्सा को लेकर इजरायल-फिलिस्तीन के बीच चल रहा तनाव और बढ़ गया है. इजरायल बचाव सेवा के प्रमुख ने बताया कि शुक्रवार (21 जुलाई) देर रात एक फलस्तीनी पश्चिमी तट की हलामिश बस्ती स्थित एक घर में घुस गया और तीन इजरायलियों की धारधार हथियार से हत्या कर दी.
देश की एक समाचार साइट का कहना है कि मारे गए लोगों में दो पुरुष और एक महिला है. सेना की ओर से जारी फुटेज में रसोई के फर्श पर खून बिखरा नजर आ रहा है. इजरायल टीवी के ‘’चैनल 10’’ ने कहा कि हमलावर एक किशोर है और उसने फेसबुक पर पोस्ट कर पवित्र स्थल में हो रही गतिविधियों के प्रति अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी.
इस बीच फिलिस्तीन के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्बास ने इजरायल के साथ संबंधों पर विराम लगाने की घोषणा की, जिससे ट्रंप प्रशासन के लंबे समय से बंद पड़ी शांति वार्ता को बहाल करने के प्रयासों को एक झटका लगा है.
शुक्रवार (21 जुलाई) को यरूशलम के पश्चिमी तट पर ही हजारों फिलिस्तीनियों की इजरायली सैनिकों के साथ झड़प हो गई थी. फलस्तीनियों ने टायर जलाये, पथराव किया और पटाखे फोड़े जबकि इजरायली सैनिकों ने गोलीबारी की, आंसू गैस के गोले छोड़े और रबर की गोलियां चलाईं. इसमें तीन फलस्तीनियों की मौत हो गई थी और दर्जनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
Bureau Report
Leave a Reply