अरब लीग के महासचिव ने दी चेतावनी, कहा- ‘आग से न खेले इजरायल’

अरब लीग के महासचिव ने दी चेतावनी, कहा- 'आग से न खेले इजरायल'काहिराअरब लीग के महासचिव अहमद अबोल घेइत ने इजरायल को चेताया है कि येरूशलम एक ऐसी ‘रेड लाइन’ है, जिसे पार नहीं किया जा सकता. चीनी समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, घेइत के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “इजरायल आग के साथ खेल रहा है और येरूशलम में उठाए गए इसके कदम अरब और मुस्लिम विश्व के साथ इसके लिए संकट पैदा कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा इजरायल पूर्वी जेरूशलम व अल अक्सा मस्जिद में एक नई वास्तविकता को लागू करने की कोशिश कर रहा है. अल अक्सा मस्जिद मुलसमानों का तीसरा पवित्र स्थान है. इसे यहूदी टेंपल माउंट भी कहते हैं. 

इजरायली सैनिकों के साथ शुक्रवार को मस्जिद के प्रवेश द्वार पर डिटेक्टर व कैमरा लगाए जाने पर संघर्ष में तीन फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारी मारे गए और सैकड़ों अन्य घायल हो गए. इससे गाजा पट्टी और वेस्ट बैंक में लोगों में नाराजगी फैल गई है. मस्जिद के बाहर इजराली पुलिस व फिलिस्तीनी उपासकों के बीच झड़प अब भी जारी है.

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*