बीजिंग: चीन ने पूर्वी चीन सागर में अपने लड़ाकू जेट विमानों के अमेरिकी नौसैन्य विमान के निकट उडऩे का बचाव करते हुए मंगलवार को कहा कि अमेरिकी विमान चीन की सीमा के करीब चला आया था और वह टोह ले रहा था जिससे बीजिंग की राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में थीं.
चीन का रक्षा मंत्रालय उस खबर पर प्रतिक्रिया दे रहा था जिसमें कहा गया था कि अमेरिकी नौसेना के टोही विमान ईपी-30 को उस वक्त तेजी से निकल जाना पड़ा, जब चीन का जे-10 लड़ाकू विमान उसके बेहद करीब चला आया.
मंत्रालय ने कहा, “अमेरिकी सेना के विमान के चीन की सीमा के निकट आने और टोह लेने की गतिविधि को अंजाम दिए जाने से चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हुआ है.इसने चीन-अमेरिका सैन्य हवाई एवं समुद्री सुरक्षा को नुकसान पहुंचाया और दोनों विमान के पायलटों की निजी सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा किया.”
वहीं अमेरिका का कहना है कि चीन के दो लड़ाकू विमानों ने हाल ही में पूर्वी चीन सागर में एक अमेरिकी निगरानी विमान के रास्ते में अड़चन डाली. मीडिया सूत्रों के मुताबिक अमेरिकी अधिकारियों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से सोमवार को कहा कि चीन का एक जे-10 विमान अमेरिकी ईपी-3 विमान के 300 फीट करीब तक आ गया था जिसकी वजह से अमेरिकी विमान को रास्ता बदलना पड़ा.
समाचार एजेंसी के अनुसार अमेरिकी अधिकारियों ने ये सूचना पहचान न सार्वजनिक किए जाने की शर्त पर दी है क्योंकि अमेरिकी प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर इस पर बोलने के लिए उन्हें अधिकृत नहीं किया है.
Bureau Report
Leave a Reply