गुवाहाटी: भारी बारिश और भीषण बाढ़ के चलते असम में जनजीवन अस्त-व्यस्त है. इस बीच राज्य ने केंद्र सरकार से 2,939 करोड़ रुपये की अंतरिम राहत राशि की मांग की है. केंद्र सरकार का एक अंतर-मंत्रालयी दल बाढ़ के चलते हुए नुकसान का जायजा लेने मंगलवार को असम पहुंचा.
असम के मुख्य सचिव वी. के. पिपरसेनिया ने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के समक्ष बाढ़ के चलते हुए आर्थिक नुकसान की अपनी मूल्यांकन रिपोर्ट सौंपी है. उन्होंने मीडिया को बताया कि यह अंतर मंत्रालयी टीम 28 जुलाई तक बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी और राज्य में हुए कुल नुकसान का मूल्यांकन करेगी.
इस दौरान यह टीम बिस्वनाथ, लखीमपुर, माजुली, बारपेटा, काचर, हैलाकांडी और करीमगंज जिलों का दौरा करेगी और मौके पर ही तत्काल स्थिति का मूल्यांकन करेगी. केंद्र सरकार की इस टीम का नेतृत्व गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव वी. शशांक शेखर कर रहे है
Bureau Report
Leave a Reply