नईदिल्लीः अरुण जेटली मानहानि केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी ने केस छोड़ने का फैसला किया है. इसके साथ ही राम जेठमलानी ने केजरीवाल से अपनी फीस के 2 करोड़ रुपये भी मांगे है. जेठमलानी ने कहा है कि अगर केजरीवाल ये पैसे नहीं दे सकते तो भी कोई बात नहीं वह वैसे भी बहुत से लोगों के केस फ्री में लड़ते है.
राम जेठमलानी ने अरविंद केजरीवाल का केस छोड़ने के लिए जो दलील दी है वो हैरान करने वाली है. जेठमलानी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल को अब मेरी जरूरत नहीं है क्योंकि वो खुद अरुण जेटली से जाकर मिल गए है. जेठमलानी ने कहा कि अगर केजरीवाल और जेटली नहीं मिले होते तो वो कोर्ट में यह नहीं कहते कि उन्होंने जेटली के खिलाफ उस शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जिसका जिक्र मैंने कोर्ट में किया.
जब जेठमलानी से पूछा गया कि केजरीवाल कह रहे हैं कि उन्होंने आपको आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल करने को नहीं कहा था तो इस पर कोई साफ जवाब नहीं दिया. आपको बता दें कि 17 मई 2017 को दिल्ली हाईकोर्ट में रामजेठमलानी ने अरुण जेटली को एक आपत्तिजनक शब्द कहा, जिस पर जेटली ने एक और मानहानि के केस की चेतावनी दी.
जेठमलानी ने कहा कि ये शब्द उन्होंने केजरीवाल से पूछकर कहा है, लेकिन दो दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट को लिखित में कहा कि उन्होंने ऐसा कोई निर्देश जेठमलानी को नहीं दिया. मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो अरुण जेटली से राम जेठमलानी की पुरानी लड़ाई है. जिसे लेकर उन्होंने कोर्ट में जेटली के खिलाफ वो शब्द कहा था.
Bureau Report
Leave a Reply