नईदिल्ली: चुनावों में अपनी रणनीति से विपक्षी पार्टियों को शिकस्त देने वाले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक और उपलब्धि को अपने नाम कर लिया है. नई उपलब्धि हासिल करने के मामले में बीजेपी अध्यक्ष केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पीछे हैं. वह देश में दूसरे ऐसे नेता है जिनके नाम यह उपलब्धि है.
फेसबुक पर अमित शाह के फॉलोअर्स की संख्या एक करोड़ से ज्यादा हो गई है. इस संबंध में बीजेपी की तरफ से एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी गई है. बीजेपी की ट्वीट में बताया गया है कि पीएम मोदी के बाद फेसबुकपर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले वह देश के दूसरे राजनेता हो गए हैं. इस मामले में प्रधानमंत्री के सबसे अधिक फॉओअर्स हैं. उनके फेसबुक पर 4 करोड़ 26 लाख फॉलोअर्स हैं.
फेसबुक पर 1 करोड़ 20 हजार फॉलोअर्स होने पर भाजपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर लोगों का आभार जताया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि आप सभी के स्नेह एवं सहयोग के लिए दिल से आभार. आपको बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष भी प्रधानमंत्री मोदी की तरह ट्विटर पर भी काफी सक्रिय रहते हैं. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर उनके फॉलोअर्स की संख्या करीब 58 लाख 89 हजार है.
अमित शाह की चुनावी रणनीति की विपक्षी पार्टियां भी कायल है. फिलहाल वह 2019 के तहत वह 100 दिनों का देश का दौरा कर रहे हैं. हाल ही में वह तीन दिन के दौरे पर लखनऊ पहुंचे थे. इस बार वह उन राज्यों और क्षेत्रों पर अधिक फोकस कर रहे हैं जहां अभी तक बीजेपी अपेक्षाकृत कमजोर रही है.
Bureau Report
Leave a Reply