बिहार और असम में बाढ़ का प्रचंड रूप, पश्चिम बंगाल में हुआ सुधार

बिहार और असम में बाढ़ का प्रचंड रूप, पश्चिम बंगाल में हुआ सुधारनई दिल्लीः देश के पूर्वी राज्यों में बाढ़ का प्रकोप जारी है. असम और बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है उफनती नदियों ने गावों को भी अपनी चपेट में ले लिया है.  बिहार और असम में बाढ़ से मरने वालों की संख्या में इजाफे की खबर है. वहीं पश्चिम बंगाल में आपदा में मामूली सुधार हुआ है. मंगलवारो को पूरे दिन भारी बारिश नहीं होने से खतरे के निशान से ऊपर बह रही उत्तरी बंगाल के प्रमुख नदियों के जल स्तर में कुछ हद तक कमी आयी है. 

बिहार में नही थम रहा बाढ़ का प्रकोप

बाढ़ से बिहार में मरने वालों की संख्या 56 हो गई है, जहां 13 जिलों के 69.81 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. उत्तरी बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जहां नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं और इससे बहुत अधिक पैमाने पर क्षति हुई है.पंजाब और हरियाणा में अधिकतम तापमान मौसम के लिहाज से सामान्य रहा. पंजाब के लुधियाना में 27 मिलीमीटर बारिश हुई.

 असम में ब्रह्मपुत्र का रौद्र रूपअसम में ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इस कारण पूरे असम में सड़क यातायात अवरुद्ध है तथा पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे के कटिहार अलीपुरद्वार खंडों में कई स्थानों पर रेल पटरियों के जल में डूबे होने के कारण क्षेत्र में रेल यातायात भी बाधित हुआ है. बाढ़ से असम के 32 में से 25 जिले प्रभावित हुए हैं और इस प्राकृतिक आपदा के कारण करीब 33 लाख लोग विस्थापित हुए हैं. कुछ इलाकों को छोड़कर पश्चिम बंगाल में मंगलवार को भारी बारिश नहीं हुई.उत्तरी बंगाल की सभी प्रमुख नदियों में जलस्तर में कुछ हद तक कमी आई है.अधिकारियों ने बताया कि सबसे अधिक प्रभावित जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में स्थिति में सुधार हुआ है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*