चेन्नई: मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और बागी नेता ओ. पनीरसेल्वम के नेतृत्व वाले अन्नाद्रमुक के दोनों धड़ों का विलय सोमवार को हो सकता है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि पलानीस्वामी और पनीरसेल्वम संभवत: दोपहर पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे जहां विलय को औपचारिक रूप दिया जाएगा.
शशिकला को लेकर हो सकता बढ़ी घोषणा
विलय के समझौते को अंतिम रूप देने से पहले संभव है कि पलानीस्वामी के नेतृत्व वाला धड़ा पार्टी प्रमुख वी. के. शशिकला के संबंध में कुछ घोषणा करे क्योंकि पनीरसेल्वम समूह उन्हें पार्टी से निकालने जाने पर अड़ा हुआ है. शशिकला फिलहाल आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद हैं.
विलय की प्रबल संभावनाएं
इस विलय की प्रबल संभावनाएं हैं. मुख्यमंत्री का धड़ा पहले ही 10 अगस्त के अपने प्रस्ताव में पार्टी प्रमुख के भांजे और पार्टी के उपमहासिचव टीटीवी दिनाकरण को बाहर का रास्ता दिखाकर विलय का मंच तैयार कर चुका है.
दिनाकरण ग्रुप ने उड़ाया विलय का मजाक
दिनाकरण के नेतृत्व वाले धड़े ने इसे ड्रामा बताते हुए इसका मजाक उड़ाया है. उनके समूह का कहना है कि उनके नेता के पास विलय के संबंध में लिये जाने वाले फैसले पर ‘‘रोक लगाने की क्षमता है.
Bureau Report
Leave a Reply