फतेहाबाद: साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह को लेकर आने वाले फैसले के मद्देनजर हर कोई सकते में है. 25 अगस्त को क्या होगा, कैसे होगा इस पर सबकी नजर है. डेरा प्रमुख पर आने वाले फैसले का असर अब शादी के जोड़ो पर भी पड़ रहा है, जिन लोगों की शादी 25 और 26 अगस्त को होनी थी डर कारण अब उन्हें मजबूरन शादी के कार्यक्रम को बदलना पड़ रहा है.
फतेहाबाद जिले में अब तक करीब आधा दर्जन शादियों की तारीख बदली गई है. किसी ने शादी की तारीख को पहले कर दिया है तो किसी ने दो दिन बाद. इस तरह से शादियों को लेकर इन लोगों का पूरा सिस्टम बिगड़ गया है.
फतेहाबाद के गांव नखाटिया के मलकीत सिंह के परिवार में 25 अगस्त की शादी थी, जिसे विवाद होने की संभावना के चलते उसे बदल कर 23 अगस्त कर दिया गया है. इसी तरह से टोहाना में रामचंद्र के परिवार में 26 अगस्त शादी थी, जिसे 23 अगस्त को कर दिया गया है.
इसी प्रकार रतिया में नरेश कक्कड़ के बेटे की शादी 25 अगस्त को थी, जिसे बदल कर 27 अगस्त कर दिया गया है. वहीं रतिया के ही काला कबाड़िया की बेटी की शादी 25 अगस्त को थी, जिसे अब 23 अगस्त को कर दिया गया है.
25 अगस्त को गणेश चतुर्थी होने के कारण ज्यादातर शादियां इसी दिन की रखी गई थी लेकिन अब हालात को देखते हुए शादी वाले परिवारों को शुभ मुहूर्त को दरकिनार कर शादी की तिथि को बदलना पड़ रहा है.
Leave a Reply