वहीं, कनाडा से मिली एक खबर के मुताबिक वहां की सरकार ने भी भारत की यात्रा कर रहे अपने नागरिकों से अत्यधिक सतर्कता बरतने के लिए कहा है.
ब्रिटेन सरकार द्वारा जारी परामर्श में भारत जाने वाले यात्रियों को स्थानीय अधिकारियों की सलाह मानने, स्थानीय मीडिया पर नजर रखने और अपनी यात्रा कंपनी के संपर्क में रहने के लिए कहा है. परामर्श में कहा गया है, ‘ब्रिटिश उप उच्चायोग और चंडीगढ़ में ब्रिटिश काउंसिल कार्यालय आगे और गंभीर हिंसा भड़कने की आशंका के मद्देनजर सोमवार 28 अगस्त तक बंद रहेंगे. स्थानीय सड़क और रेल यात्रा भी इस अवधि के दौरान प्रभावित रह सकती है.’
ऑस्ट्रेलिया ने भी भारत आने वाले अपने नागरिकों के लिए सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है. रेप के मामले में राम रहीम को दोषी ठहराए जाने पर भड़की हिंसा के बाद यह एडवाइजरी जारी की गई है. ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों से अत्यधिक सतर्कता बरतने के लिए कहा है. विदेश मामलों एवं व्यापार विभाग द्वारा जारी परामर्श में भारत जाने वाले यात्रियों को बड़ी संख्या में एकत्रित होने से बचने और स्थानीय अधिकारियों की सलाह मानने के लिए कहा गया है.
Leave a Reply