नईदिल्ली: दिल्ली समेत तीन राज्यों की 4 विधानसभा सीटों पर 23 अगस्त को हुए उपचुनाव के आज नतीजे आना शुरु हो गए है. बवाना में दिलचस्प मुकाबले देखने को मिल रहा है यहा वोटों की गिनती शुरू होते ही कांग्रेस ने बढ़त बना ली थी और सात राउंड तक पार्टी के उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार आगे बने रहे. लेकिन आठवे राउंड कि गिनती शुरू होते ही उल्टफेर देखने को मिला जब आप उम्मीदवार राम चंदर 339 वोटों के अंतर से बढ़त बना ली. फिलहाल 14 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी हैं और आप के राम चंदर ने कांग्रेस के सुरेंद्र कुमार पर खासी बड़ी बढ़त बना ली है. 14 वें राउंड के बाद राम चंदर 4711 वोटों से आगे चल रही है. बता दें दिल्ली की बवान सीट आम आदमी पार्टी के विधायक वेद प्रकाश शर्मा के इस्तीफा देने से खाली हुई है. बाद में शर्मा ने ही बीजेपी उम्मीदवार बनकर इस सीट से चुनाव लड़ा.
नांदयाल उपचुनाव के लिए यहां से टीडीपी के भूमा ब्रह्मांद रेड्डी 5 वें राउंड की गिनती के बाद 13, 162 के अंतर से बढ़त बनाए हुए हैं. इस सीट पर टीडीपी विधायक के निधन की वजह से उपचुनाव हुए थे.
दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में आप के पास 65 सीटें हैं, जबकि भाजपा के पास चार हैं. कांग्रेस बवाना सीट जीतकर सदन में अपना खाता खोलने की आस लगाई हुई है. इस साल पहले हुए राजौरी गार्डन उपचुनाव में भाजपा ने आप से यह सीट हथिया ली थी. तब कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही थी. बवाना में 23 अगस्त को हुई वोटिंग में महज 45 फीसदी वोट पड़े थे.
Bureau Report
Leave a Reply