डेरा सच्चा सौदा मामले में अब डेरा समर्थकों व डेरे की परतें एक-एक कर खुल रही है रोजाना इस मामले में खुलासे हो रहे हैं और पता चल रहा है कि डेरे की क्या कुछ प्लानिंग थी लेकिन पुलिस ने उसे कैसे फेल कर दिया.
अंबाला पुलिस ने 25 तारीख को अशोक कुमार नाम के शख्स को लोगों को भड़काने और सरकारी आदेशों के उल्लंघन सहित राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया था जिसके काबू आने से अंबाला में अशांति नहीं फ़ैल सकी.
पुलिस ने अशोक से पूछताछ की तो कई खुलासे हुए और कुर्बानी गैंग का खुलासा भी हुआ. पुलिस ने अशोक की निशानदेही पर मुलाना के गोला में रेड की. यहां जयराम नाम के शख्स के घर से 38 लाख रुपय बरामद किए. जयराम तो भाग गया लेकिन पुलिस ने एक अहम आरोपी पुनीत इंसा को गिरफ्तार किया है.बताया जा रहा है कि पुनीत का परिवार डेरा प्रमुख का काफी करीबी है. पेशे से वकील पुनीत को सच्चा सौदा का स्टोर भी चलाने को दिया गया है.
Leave a Reply