नईदिल्ली: दिल्ली की बवाना विधासनभा सीट पर 23 अगस्त को हुए उपचुनाव के लिए परिणाम की घोषणा हो गई है. आम आदमी पार्टी ने यहां से बड़ी जीत दर्ज की है. आप के उम्मीदवार राम चंदर ने बीजेपी उम्मीदवार वेद प्रकाश को 24 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया है. वहीं शुरुआती बढ़त बना लेने के बावजूद कांग्रेस को इस बार भी निराशा हाथ लगी पार्टी उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार तीसरे नंबर पर रहे. इससे पहले वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही बवाना में दिलचस्प मुकाबले देखने को मिला यहां वोटों की गिनती शुरू होते ही कांग्रेस ने बढ़त बना ली थी और सात राउंड तक पार्टी के उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार आगे बने रहे. लेकिन आठवे राउंड कि गिनती शुरू होते ही उल्टफेर देखने को मिला जब आप उम्मीदवार राम चंदर 339 वोटों के अंतर से बढ़त बना ली. बता दें दिल्ली की बवान सीट आम आदमी पार्टी के विधायक वेद प्रकाश शर्मा के इस्तीफा देने से खाली हुई है. बाद में शर्मा ने ही बीजेपी उम्मीदवार बनकर इस सीट से चुनाव लड़ा.
Bureau Report
Leave a Reply