मुंबई: नागपुर से मुंबई जा रही 12290 दुरंतो एक्सप्रेस तितवाला के नजदीक दुर्घटना का शिकार हो गई. इसके 9 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. सुबह 6.40 मिनट पर आसनगंज और वासिंद के बीच यह हादसा हुआ है.
ट्रेन के बी2,बी3,बी4,बी5,बी6 डिब्बे सहित कई डिब्बे और इंजन पटरी से उतरा. बताया जा रहा है कि बारिश के बाद ट्रैक से मलबा खसकने की वजह से यह हादसा हुआ है. एक चश्मदीद ने बताया कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे की जानकारी ली है. उन्होंने सभी लोकल अधिकारियों को स्पॉट पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. उनके मुताबिक, ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी के भी मौत की खबर नहीं है. सेंट्रल रेलवे के सूत्रों के ने कहा कि प्रथम दृष्टया ये रेल हादसा लैंडस्लाइड की वजह से हुआ है.
वहां अफवाह थी कि ट्रेन के आगे के डिब्बों में आग लग गई है. इसके बाद घबड़ाए यात्रियों ने ट्रेन छोड़ दी और सड़क की तरफ भागने लगे. आस-पास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए हैं और उनकी मदद कर रहे हैं. जिस जगह हादसा हुआ है वह पहाड़ों से घिरा हुआ है. इस वजह से लोगों को दिक्कत हो रही है.
रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा, ट्रेन के 9 डिब्बे डीरेल हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन की तैयारियां हो रही है. वहां मेडिकल ट्रेन रवाना हो गई है. अभी किसी कैजुअलिटी की खबर नहीं है. हालांकि, किन परिस्थतियों में और किन वजहों से हादसा हुआ है इसके बारे में उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है.
हादसे के बाद इन ट्रेनों को किया है डाइवर्ट
> 17617 सीएसएमटी-एचएस नांदेड़ तपोवन एक्सप्रेस
>12336 एलटीटी-भागलपुर एक्सप्रेस
> 12534 सीएसएमटी-लखनऊ पुष्पक एक्सप्रेस
> 15017 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस वाया इलाहाबाद
> 17617 सीएसएमटी-एचएस नांदेड़ तपोवन एक्सप्रेस
>12336 एलटीटी-भागलपुर एक्सप्रेस
> 12534 सीएसएमटी-लखनऊ पुष्पक एक्सप्रेस
> 15017 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस वाया इलाहाबाद
19 अगस्त को उत्कल एक्सप्रेस में 22 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. वहीं 22 अगस्त को कैफियत में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे, जिनमें 7 को गंभीर चोट लगी थी.
इन दोनों दुर्घटना के बाद रेलमंत्री सुरेश प्रभू ने इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर इस्तीफे की पेशकश की थी. हालांकि, प्रधानमंत्री ने उन्हें इंतजार करने के लिए कहा था.
Bureau Report
Leave a Reply