बवाना में AAP की जीत पर कपिल मिश्रा ने दी अरविंद केजरीवाल को बधाई

बवाना में AAP की जीत पर कपिल मिश्रा ने दी अरविंद केजरीवाल को बधाईनईदिल्ली: दिल्ली के बवाना सीट आप उम्मीदवार की जीत पर आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए अग्रिम बधाई दी है. बवाना सीट पर वोटों की गिनती में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की बढ़त देखने के बाद ही कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, ‘बवाना में जीत की बधाई @ArvindKejriwal, मेरे प्रयासों में कमी रही आपके घोटालों को घर घर तक नहीं पहुंचा पाया, भ्रष्टाचार से जंग जारी रहेगी.’

दिल्ली सरकार में मंत्री रहे कपिल मिश्रा ने कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कुछ मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. इसके बाद से वे लगातार अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते रहे हैं.

मालूम हो कि दिल्ली के बवाना विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में आम आदमी पार्टी उम्मीदवार 24000 मतों से विजयी हुए हैं. कांग्रेस दूसरे और बीजेपी उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे. बवाना विधानसभा सीट के लिए उप चुनाव 23 अगस्त को हुआ था और यहां केवल 45 फीसदी मतदान ही हुआ. 

इस सीट पर पहली बार वीवीपीएटी (वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का उपयोग मतदान के लिए किया गया.

मतदाताओं की संख्या के लिहाज से दिल्ली की सबसे बड़ी विधानसभा सीट बवाना में 23 अगस्त को जब मतदान हुआ तो मात्र 45 फीसदी मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का उपयोग किया. वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में यहां 61.83 फीसदी मतदान हुआ था.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*