ह्यूस्टन में बाढ़ के चलते 200 भारतीय छात्र फंसे, दो आईसीयू में भर्ती विदेश मंत्री सुषमा स्वराज.

ह्यूस्टन में बाढ़ के चलते 200 भारतीय छात्र फंसे, दो आईसीयू में भर्ती विदेश मंत्री सुषमा स्वराज.नईदिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि अमेरिका में तूफान ‘हार्वे’ के चलते यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्टन के परिसर में बाढ़ का पानी भरने से कम से कम 200 भारतीय छात्र फंस गए हैं. मंत्री ने कहा कि दो भारतीय छात्र- शालिनी और निखिल भाटिया गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराए गए हैं और वाणिज्य महादूत मदद उपलब्ध कराने के लिए उन तक पहुंच रहे हैं.छात्रों के बारे में अधिक ब्योरे की प्रतीक्षा है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘@वाणिज्य महादूत ह्यूस्टन ने सूचना दी है कि यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्टन में 200 भारतीय छात्र फंसे हैं. वे गर्दन तक गहरे पानी में घिरे हैं.’

सुषमा ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि भारतीय पक्ष ने भोजन उपलब्ध कराने के प्रयास किए, लेकिन अमेरिकी तटरक्षकों ने उन्हें अनुमति नहीं दी क्योंकि राहत अभियान के लिए नौकाओं की जरूरत है. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय सुनिश्चित कर रहा है कि अस्पताल में भर्ती छात्रों के रिश्तेदार जल्द से जल्द वहां पहुंचें.

मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ह्यूस्टन में हमारे वाणिज्य महादूत श्री अनुपम राय राहत अभियान की व्यवस्था कर रहे हैं.’’ ‘हार्वे’ पिछले 13 साल में अमेरिका का सबसे भीषण तूफान है जिसने कल टेक्सास में काफी तबाही मचाई. इसके प्रभाव से क्षेत्र में भारी बारिश हुई और कम से कम पांच लोगों की जान चली गई.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*