गोरखपुर/नई दिल्ली: गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. ताजा खबर के मुताबिक गुरुवार को 16 बच्चों की मौत हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसमें से एक बच्चे की मौत इंसेफेलाइटिस के चलते हुई है लेकिन बाकी 15 बच्चों की मौत के कारण की पुष्टी अब तक नहीं हो पाई है.
अगस्त में 415 बच्चों की मौत
बता दें कि इससे पहले गोरखपुर के इस बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में 13 और बच्चों की मौत हो गई थी. अगस्त महीने में बच्चों का आंकड़ा बढ़कर 309 के पार पहुंच गया है. अकेले अगस्त महीने में ही कुल 415 बच्चों की मौत हुई है. रिपोर्ट्स की माने तो इस साल में अब तक कुल 1269 बच्चों की मौत हो चुकी है.
वहीं एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले 30 अगस्त की आधी रात तक यहां 59 बच्चे भर्ती लेकिन इनमें से 13 की मौत हो गयी थी. इस समय अस्पताल में करीब 354 बच्चों का इलाज चल रहा है.
परिजन इन बातों पर ध्यान दें
अस्प्ताल के डॉक्टर पीके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने माता पिता को सलाह दी है कि वह अपने बच्चों को उबला हुआ पानी और दूध दे तथा उन्हें बासा खाना खिलाने से बचे. माता पिता सफाई पर विशेष ध्यान दें और बाबा राघव दास मेडिकल कालेज आने के बजाय वह पहले अपने बच्चे को करीब के सरकारी अस्पताल या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाये.
हर महीने 100 से ज्यादा बच्चों की मौत
इस साल के प्रत्येक महीने में बच्चों की मौत का आंकड़ा देते हुये सिंह ने बताया कि जनवरी में 152, फरवरी में 122, मार्च में 159, अप्रैल में 123, मई में 139, जून में 137 और जुलाई में 128 बच्चों की मौत हुई है.
ज्यादातर बच्चे गंभीर
प्राचार्य ने बताया कि मेडिकल कालेज में भर्ती होने वाले बच्चो में अधिकतर समय पूर्व प्रसव, कम वजन, पीलिया, न्यूमोनिया, संक्रामक रोग और इंसेफलाइटिस से पीड़ित होते है. इनमें से ज्यादातर बच्चे गंभीर हालत होने पर यहां लाये जाते है.
Bureau Report
Leave a Reply