जेएनयू छात्रसंघ चुनाव : ॉ58.69% हुई वोटिंग, आज आ सकते हैं नतीजे, 11 सितंबर को होगी औपचारिक घोषणा.

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव : ॉ58.69% हुई वोटिंग, आज आ सकते हैं नतीजे, 11 सितंबर को होगी औपचारिक घोषणानईदिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव के नतीजे आज यानी रविवार तक आने की उम्मीद है. हालांकि औपचारिक रूप से इसकी घोषणा 11 सितंबर को की जाएगी. इलेक्शन में लगभग 59 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान दो चरणों में सुबह साढे नौ बजे से दोपहर एक बजे तथा ढाई बजे से शाम साढे पांच बजे तक हुआ.
 
जेएनयूएसयू चुनाव समिति के अनुसार कुल 7,903 मतदाताओं में से 4,639 ने वोट डाला और इस तरह 58.69 प्रतिशत मतदान हुआ. पिछले वर्ष 59.60 प्रतिशत मतदान हुआ था. छात्र संघ के अध्यक्ष पद के लिए सात उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. फिलहाल यह पद एसएफआई के गठबंधन से आइसा के पास है.
 
अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों और उनके दलों ने मतदाताओं को लुभाने के अंतिम प्रयास में जुलूस निकाले, नारेबाजी की और मतदाताओं को पर्चे बांटे. बता दें कि छात्र संघ के अध्यक्ष पद के लिए मुकाबले में सात उम्मीदवार हैं. अध्यक्ष सीट पर फिलहाल आइसा का कब्जा है जिसका एसएफआई से गठबंधन है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*