जम्मू: जम्मू कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग में एक बीएसएफ जवान शहीद हो गया. वहीं, एक नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
गुरुवार की रात को ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए अरनिया एरिया में फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान बीएसएफ कॉन्सटेबल ब्रिजेंद्र बहादुर सिंह को गोली लग गई. उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही वह शहीद हो गए. वहीं, एक और नागरिक को गोली लगी है.
पाकिस्तान की फायरिंग के बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है. जवान उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. वहीं, दूसरे क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है.
बता दें कि इससे पहले गुरुवार की सुबह भी पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग हुई थी. इसमें तीन जवान जख्मी हो गए थे. इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके दो सैनिक मार गिराए थे.
Bureau Report
Leave a Reply