रायन मर्डर केस प्रद्युम्न के पिता बोले, सरकार ने CBI जांच की सिफारिश में देर की.

रायन मर्डर केस प्रद्युम्न के पिता बोले, सरकार ने CBI जांच की सिफारिश में देर की.नईदिल्‍ली: गुरुग्राम के भोंडसी स्थित रायन इंटरनेशनल स्‍कूल में 7 वर्षीय प्रद्युम्न की हत्‍या के बाद शुक्रवार को हरियाणा सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है. केंद्रीय जांच एजेंसी से मामले की जांच की सिफारिश करने के अगले दिन शनिवार को प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने सरकार के फैसले पर संतोष प्रकट किया. उन्‍होंने कहा कि सरकार से सीबीआई से जांच कराने का फैसला सही कदम है. वरुण ठाकुर ने कहा कि उम्‍मीद है कि सीबीआई जांच से मामले का पूरा सच सामने आएगा.
 
हालांकि उन्‍होंने सरकार के इस फैसले पर यह भी कहा कि प्रदेश सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश करने में देर कर दी. उन्‍होंने कहा कि सबूत नष्‍ट होने से पहले ही सीबीआई जांच शुरू हो जानी चाहिए थी. उन्‍होंने घटना के एक सप्‍ताह बाद सबूत नष्‍ट होने की आशंका जताई है. उन्‍होंने कहा कि आरोपी ने बेहद ही कम समय में पूरी घटना को अंजाम दिया है.
 
प्रद्युम्न के पिता ने कहा कि इस तरह के मामले में स्‍कूल प्रशासन को अपनी जिम्‍मेदारी समझनी होगी, वरना ऐसी घटनाएं होती रहेंगी. उन्‍होंने प्रद्युम्न की हत्‍या के पीछे  साजिश होने की बात कही. आपको बता दें कि प्रद्युम्न की हत्या के मामले में शुक्रवार शाम हरियाणा सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है.

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया से कहा कि राज्य सरकार ने इस केस को जांच के लिए सीबीआई को सौंपा जाएगा. सीएम मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल को अपने कब्जे में ले लिया है. अब अगले तीन महीने तक रायन इंटरनेशनल स्कूल को हरियाणा सरकार चलाएगी.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रद्युम्न ठाकुर के परिवार के सदस्यों से मिलने के बाद इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की घोषणा की. पिछले शुक्रवार को स्कूल के शौचालय में प्रद्युम्न लहूलुहान हालत में मिला, उसका गला रेता हुआ था. स्कूल के खिलाफ कोई कार्रवाई किए जाने के बारे में पूछे जाने पर खट्टर ने कहा कि सरकार ने तीन महीने के लिए स्कूल का प्रबंधन अपने हाथ में लेने का फैसला किया है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं यहां मृतक के परिवार से मिलने आया. परिवार के सदस्यों और कई अन्य लोगों की यह मांग थी कि मामला जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया जाए. खट्टर ने कहा कि इस मामले में हरियाणा पुलिस उचित जांच कर रही थी. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद परिवार के सदस्यों एवं अन्य लोगों की मांग के मद्देनजर यह मामला जांच के लिए सीबीआई को सौंपा जा रहा है. मैं सीबीआई से इस मामले की यथाशीघ्र जांच करने की अपील करता हूं.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*