हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया से कहा कि राज्य सरकार ने इस केस को जांच के लिए सीबीआई को सौंपा जाएगा. सीएम मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल को अपने कब्जे में ले लिया है. अब अगले तीन महीने तक रायन इंटरनेशनल स्कूल को हरियाणा सरकार चलाएगी.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रद्युम्न ठाकुर के परिवार के सदस्यों से मिलने के बाद इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की घोषणा की. पिछले शुक्रवार को स्कूल के शौचालय में प्रद्युम्न लहूलुहान हालत में मिला, उसका गला रेता हुआ था. स्कूल के खिलाफ कोई कार्रवाई किए जाने के बारे में पूछे जाने पर खट्टर ने कहा कि सरकार ने तीन महीने के लिए स्कूल का प्रबंधन अपने हाथ में लेने का फैसला किया है.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं यहां मृतक के परिवार से मिलने आया. परिवार के सदस्यों और कई अन्य लोगों की यह मांग थी कि मामला जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया जाए. खट्टर ने कहा कि इस मामले में हरियाणा पुलिस उचित जांच कर रही थी. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद परिवार के सदस्यों एवं अन्य लोगों की मांग के मद्देनजर यह मामला जांच के लिए सीबीआई को सौंपा जा रहा है. मैं सीबीआई से इस मामले की यथाशीघ्र जांच करने की अपील करता हूं.
Bureau Report
Leave a Reply