अनुराग ठाकुर ने वीरेंद्र सहवाग की ‘कोच सेटिंग’ टिप्पणी पर दिया ये बयान.

अनुराग ठाकुर ने वीरेंद्र सहवाग की ‘कोच सेटिंग’ टिप्पणी पर दिया ये बयान.लुधियाना: बीसीसीआई के पूर्व प्रमुख अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि वीरेंद्र सहवाग के इस बयान को अन्यथा नहीं लेना चाहिए कि बीसीसीआई के पदाधिकारियों से संरक्षण नहीं मिलने के कारण वह भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद की दौड़ में चूक गए.

कोच के पद के लिए कोई ‘सेटिंग’ नहीं थी, सहवाग के इस बयान के संदर्भ में उन्होंने एक समारोह के इतर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद ठाकुर ने कहा कि, ‘‘इसे अन्यथा नहीं लेना चाहिए.’’ सहवाग भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद की दौड़ में रवि शास्त्री से पिछड़ गए थे.

कोच के पद के लिए कोई ‘सेटिंग’ नहीं थी, सहवाग के इस बयान के संदर्भ में उन्होंने एक समारोह के इतर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद ठाकुर ने कहा कि, ‘‘इसे अन्यथा नहीं लेना चाहिए.’’ सहवाग भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद की दौड़ में रवि शास्त्री से पिछड़ गए थे.

बता दें कि सहवाग ने कहा था कि, ‘‘देखिए मैं कोच इसलिए नहीं बन पाया क्योंकि जो भी कोच चुन रहे थे उनसे मेरी कोई सेटिंग नहीं थी.’’ इस पूर्व आक्रामक सलामी बल्लेबाज ने दावा किया कि जब वह इस पद के लिए आवेदन कर रहे थे तो बीसीसीआई के एक वर्ग ने उन्हें भटका दिया था.

उन्होंने इस बात का खुलासा करते हुए कहा था कि, ‘‘मैंने कभी भारतीय क्रिकेट टीम को कोचिंग देने के बारे में नहीं सोचा था. मुझे टीम का कोच बनने की पेशकश की गई थी. बीसीसीआई के (कार्यवाहक) सचिव अमिताभ चौधरी और महाप्रबंधक (खेल विकास) एमवी श्रीधर मेरे पास आए थे और मुझे इस पेशकश के बारे में सोचने का आग्रह किया था.  

इसके बाद उन्होंने कहा कि, मैंने समय लिया और इसके बाद इस पद के लिए आवेदन किया.’’ उन्होंने दावा किया कि इस पद के लिए आवेदन करने से पहले उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली से भी सलाह मशविरा किया था.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*