मुंबई: दुनिया की सबसे भारी महिला मिस्र निवासी इमान अहमद की आबूधाबी में मौत हो गई है. इमान इस साल फरवरी के महीने में वजन कम करने वाली सर्जरी लेपरोस्कोपिक स्लीव गेस्ट्रेक्टोमी के लिए मुंबई आई थी. बढ़े वजन की वजह से इमान पिछले 25 सालों से अपने घर से नहीं निकली थीं. इमान की बहन ने आरोप लगाया था कि सर्जरी के बाद भी वजन कम नहीं हुआ है, वहीं ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों ने दावा किया था कि इमान का वजन 500 किलोग्राम से घटकर 358 किलोग्राम हो गया है. बाद में इमान को आगे के इलाज के लिए आबूधाबी भेज दिया गया था.
एक हफ्ते पहले ही इमान ने अपना 37वां जन्मदिन मनाया था. डॉक्टरों ने बताया कि मौत की बड़ी वजह दिल की बीमारी और किडनी के ठीक से काम नहीं करना है. अबूधाबी के बुर्जील अस्पताल में 20 डॉक्टरों की टीम इमान की हालत पर नजर रखी हुई थी. पहले बुर्जील अस्पताल की ओर से कहा गया था कि वजन कम होने के बाद इमान स्ट्रिक्ट डाईट फॉलो करेगी जिसके बाद उनका वजन और कम होने की उम्मीद जताई थी.
गौरतलब है कि इमान की सर्जरी मुंबई के बेरिएट्रिक सर्जन मुफ्फाजल लकड़ावाला और उनकी टीम ने की थी. इमान पहले जब भारत आईं थीं तो उनका वजन करीब करीब 500 किलो था. सैफी अस्पताल में 11 फरवरी से बैट्रियाटिक सर्जरी के बाद इमान का वजन 170 किलोग्राम कम हो गया था. मई महीने में इमान को आगे के इलाज के लिए आबूधाबी भेजा गया. मुंबई में हुए इमान के इलाज पर 3 करोड़ रुपए का खर्च आया था, जिसमें से 65 लाख रुपए अस्पताल को भारतीयों से दान के रूप में मिले थे.
Bureau Report
Leave a Reply