अमेरिका में सभी श्रेणियों में H-1B वीजा के लिए आवश्यक कार्रवाई बहाल.

अमेरिका में सभी श्रेणियों में H-1B वीजा के लिए आवश्यक कार्रवाई बहाल.वाशिंगटन: अमेरिका ने भारतीय आईटी पेशेवरों के बीच लोकप्रिय कार्य वीजा के लिए बढ़ते आवेदनों से निपटने के लिए उन पर अस्थायी रोक लगाने के महीनों बाद सभी श्रेणियों में एच1बी वीजा के लिए आवश्यक कार्रवाई फिर से आरंभ कर दी है. नए आवेदनों के बोझ से निपटने के लिए अप्रैल में एच-1बी वीजा के लिए आवश्यक कार्रवाई रद्द कर दी गई थी.

सितंबर में देश ने कुछ श्रेणियों में एच-1बी वीजा शुरू किया. एच1बी वीजा के लिए आवश्यक कार्रवाई गृह सुरक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सेवा है जिसमें 15 दिन की कार्रवाई अवधि होती है.

अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवाओं (यूएससीआईएस) ने कल कहा, ”सभी तरह के एच-1बी आवेदनों के लिए आवश्यक कार्रवाई अब शुरू कर दी गई है.” एच-1बी वीजा प्रवासियों को दिए जाने वाला वीजा है जिससे अमेरिकी कंपनियों को विदेशी पेशेवरों को नौकरी देने की अनुमति मिलती है. प्रौद्योगिकी कंपनियां हर साल हजारों कर्मचारियों को नौकरी देने के लिए इस पर निर्भर रहती है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*