बैटिंग का हीरो इस काम में है ‘जीरो’, नाम सुनते ही हो जाते हैं नर्वस

बैटिंग का हीरो इस काम में है 'जीरो', नाम सुनते ही हो जाते हैं नर्वसनईदिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में टीम इंडिया को जीत हासिल हुई. भारत ने बारिश से बाधित 8-8 ओवर के मैच में न्यूजीलैंड को 6 रनों से मात देते हुए सीरीज पर 2-1 से अपना कब्जा जमाया. मैच के बाद कप्तान कोहली ने एक राज खोला. विराट ने स्वीकार किया कि, ”जब हार्दिक पांड्या को कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने हिट किया तो वह नर्वस थे.” यह पारी का अंतिम ओवर था. 

ब्रॉडकस्टिंग मेजबान संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया के कप्तान से यह भी पूछा कि मैच से पहले वह बाएं हाथ से गेंदबाजी का अभ्यास कर रहे थे, तो क्या यह सोचा समझा अभ्यास था. कोहली दाएं हाथ से गेंदबाजी करते रहे हैं. क्या वह बाएं हाथ से गेंदबाजी की संभावनाओं को तलाश रहे थे? 

कोहली ने कहा, ”हार्दिक के हाथ में चोट लग गई थी. मैंने सोचा कि यदि मुझे अंतिम चार गेंदें फेंकनी पड़ेंगी. मैं सोच रहा था पता नहीं सीरीज का क्या होगा. मुझे खुशी है कि पांड्या ने शानदार ढंग से मैच खत्म किया. उन्होंने कहा, मैं दाएं हाथ से गेंदबाजी करते हुए ही कॉन्फिडेंट नहीं होता तो बाएं हाथ से गेंदबाजी का सवाल ही पैदा नहीं होता.”

8 ओवरों में 68 रनों का बचाव करते हुए भारतीय गेंदबाजों, जसप्रीत बुमराह और चहल ने न्यूजीलैंड की रन गति पर अच्छी तरह प्रतिबंध लगाया. न्यूजीलैंड को अंतिम ओवर में जीत के लिए 19 रन चाहिए थे. कोहली ने अंतिम ओवर पांड्या को सौंप दिया. जबकि, कुलदीप यादव का एक ओवर बचा हुआ था. 

पांड्या ने ओवर में 12 रन दिए और भारत ने मैच के साथ सीरीज जीत ली. अन्यथा शायद कोहली को अंतिम ओवर पांड्या को सौंपने का अफसोस होता. इसमें कोई संदेह नहीं है कि कोहली का गेंदबाजी एक्शन काफी हास्यास्पद है. सोशल मीडिया पर भी उनके गेंदबाजी एक्शन का मजाक उड़ चुका है. 

कोहली खुद भी अपनी गेंदबाजी का मजाक उड़ाते हैं. गौरव कपूर के साथ ”ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस” शो में कोहली ने अपनी गेंदबाजी के बारे में कहा था, ”मुझे गेंदबाजी नहीं आती यार. मुझे लगता था कि मैं एक बल्लेबाजों को चकमा देने वाला गेंदबाज हूं, लेकिन ईश्वर ने मुझे इतना खराब एक्शन दिया है. यदि में स्पिन गेंदबाजी भी करूं तो भी मेरा एक्शन खराब ही होता है.” 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*